23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :कार का टायर फटा, पशु तस्करी का हुआ खुलासा

Giridih News :पीरटांड़ क्षेत्र से पिछले कुछ दिनों में दर्जनों गौ वंश की चोरी हो चुकी है. इसका खुलासा तब हुआ, जब शुक्रवार रात डेढ़ बजे एक लाल रंग की कार से दो युवक दो गौ वंश को ले जा रहे थे. उनकी कार का टायर फट गया आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पशु समेत दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

पीरटांड़ क्षेत्र से पिछले कुछ दिनों में दर्जनों गौ वंश की चोरी हो चुकी है. इसका खुलासा तब हुआ, जब शुक्रवार रात डेढ़ बजे एक लाल रंग की कार से दो युवक दो गौ वंश को ले जा रहे थे. उनकी कार का टायर फट गया आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पशु समेत दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. बताया गया कि कार का टायर गिरिडीह-डुमरी सड़क के हरलाडीह के पास फट गया. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग आये तो कार में दो पशु लोड मिले. ग्रामीणों को देख, वाहन सवार युवक भागने लगे. ग्रामीणों ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा. इसके बाद मामले की सूचना पीरटांड पुलिस को दी गयी. पकड़े गये युवकों की पहचान जिशान आलम (25) व कृष्णा कुमार (19) के रूप मे हुई.

मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर से पशु ले जा रहे थे युवक

जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पता चला कि मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर से दोनों गौ वंश की चोरी की हुई है. जानकारी मिलने पर पशुपालक घटनास्थल पर पहुंचे और अपने पशु की पहचान की. मधुबन और पीरटांड़ थाना पुलिस भी पहुंची. इस दौरान कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को जाम किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और चोरी की घटना रोकने के लिए गश्त तेज करने के आश्वासन दिया. इसके बाद लोग माने और सड़क से हटे. ग्रामीणों का कहना था कि डेढ़ बजे रात जब थाना के पास आम लोगों की गाड़ी रोक दी जाती है तो इन पशु ले जा रही गाड़ी कैसे पार हो जाती है.

पशुओं की लगातार हो रही है चोरी

पीरटांड, मधुबन व खुखरा थाना क्षेत्र के गांवों से अब तक सैकड़ों पशुओं की चोरी हो चुकी है. दो वर्षों से पशु चोरी की घटना में तेजी से इजाफा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि पशु तस्करों का मन इतना बढ़ा है कि आंगन में बंधे पशुओं को ले भागे हैं. सड़कों एवं गांवों मे घूमने वाले पशु अब शायद ही दिखते हैं. इस संबंध में मधुबन थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर वह घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों आरोपियों को जेल भेजा जायेगा. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel