हादसे में कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार सुबह पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे. ये लोग धनबाद में तिलक समारोह मेंशमिल होकर बिहार लौट रहे थे. कार की गति तेज होने से वह असंतुलित होकर पेट्रोल पंप के पास एक गुमटी से टकरा गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रफ्तार इतनी तेज थी कि कार चांद टेंट हाउस के बाहर डेकोरेशन के सामान को क्षति पहुंचाते हुए सीधे गुमटी से जा टकरायी और पलट गयी.
चालक को नींद आने से हुआ हादसा
बताया जाता है कि चालक को नींद आने के चलते दुर्घटना हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना बगोदर पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. घायल कार चालक को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. तीन अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. इधर, बगोदर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर बगोदर थाना ले आयी है. गुमटी में टायर पंक्चर बनाने का सामान था. वहीं जलील अंसारी की डेकोरेशन दुकान के सामान का भी नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है