ससुराल आये एक युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ है. घटना ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोराटांड़ गांव की है. जानकारी के अनुसार हरलाडीह निवासी 23 वर्षीय गोपाल मरांडी (पिता मुंशी मरांडी अपने ससुराल ताराटांड़ थाना क्षेत्र के अमरे आया हुआ था. सोमवार की सुबह मोराटांड़ नाला में उसका शव पाया गया. सूचना पर ताराटांड़ पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के आलोक में जांच व अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है