23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 15 लोग घायल

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरसिंगरायडीह गांव में गुरुवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच लाठी-डंडा और धारदार हथियार से जमकर मारपीट हुई, इसमें एक ही पक्ष के 15 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, यहां चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया.

घायलों में मनोज तुरी, खुशिया देवी, पूजा कुमारी, रीना देवी, सुनीता देवी, लोहचन तुरी, कंचन देवी, बुधन तुरी, दशरथ तुरी, चांदनी देवी, सीता कुमारी, सुनील कुमार, अनिल तुरी, पेनिया देवी और पुष्पा देवी शामिल हैं. घायल मनोज तुरी ने बताया कि कुछ दिनों पहले जमीन का बंटवारा हुआ था, जिसे लेकर पहले भी विवाद होता रहा है. गुरुवार को दूसरा पक्ष उस जमीन पर पानी की टंकी बनाने के लिए गड्ढा खोद रहा था. जब इसकी जानकारी मनोज तुरी के परिजनों को हुई, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया. इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडा और तलवार से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कर वापस लौट गई, लेकिन पुलिस के जाते ही दोबारा हमला किया गया, जिसमें लोग बुरी तरह घायल हो गये.

जांच के बाद होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी

मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel