26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: नवजीवन नर्सिंग होम में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

Giridih News: नवजीवन नर्सिंग होम व रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को नवजीवन नर्सिंग होम परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 46 लोगों ने रक्तदान किया.

रक्तदान करने वालों में डॉ नीरज सिन्हा, डॉ हेमंत कारपेंटर, सतविंद्र सिंह सलूजा, अभिषेक बगेड़िया, स्वाति बगेड़िया, अनित खंडेलवाल, राखी कोहली, गीत सलूजा, सिद्धार्थ गौरिसरिया, सिद्धार्थ जैन समेत नवजीवन व अतिबीर के कई कर्मी भी शामिल रहे. नवजीवन की निदेशक स्वाति बगेड़िया ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवजीवन के फाउंडर स्व डॉ दीपक बगेड़िया ने जिस परंपरा की शुरुआत की थी, उसे आज भी निभाया जा रहा है. यहां हर वर्ष स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाता है. रक्तदान शिविर से संग्रहित रक्त जरूरतमंदों को नया जीवनदान देगा. इस मौके पर उपस्थित रेड क्रॉस के चेयरमेन सह ब्लड बैंक के सचिव अरविंद कुमार ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए नवजीवन व रोटरी कपल की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि गिरिडीह का एकमात्र रक्त केंद्र आज रक्त की कमी से जूझ रहा है, जिस कारण थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के साथ अन्य जरूरतमंदों को परेशानी हो रही है. इस शिविर से संग्रहित रक्त से कई लोगों की जरूरतें पूरी हो पाएंगी. शिविर को सफल बनाने में जोरावर सलूजा, उज्ज्वल सिद्धार्थ, डॉ शोहेल अख्तर, रेड क्रॉस के उप चेयरमैन चरणजीत सिंह सलूजा, सह सचिव निकिता गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल विश्वकर्मा, रक्त केंद्र के संत कुमार, रंजीत कुमार, आनंद कुमार, सुधीर कुमार, नवजीवन के राजेश कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel