22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Blast in Giridih: गिरिडीह शहर के घर में जबर्दस्त विस्फोट से महिला की मौत, 4 घायल

Blast in Giridih: गिरिडीह शहर के एक घर में हुए जबर्दस्त विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई. 4 लोग घायल हुए हैं. इनमें 3 की हालत गंभीर है.

Blast in Giridih|गिरिडीह, राकेश सिन्हा : गिरिडीह जिले में एक घर में जबर्दस्त विस्फोट हुआ है. इसमें एक महिला की मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए. घटना गिरिडीह शहर के शीतलपुर में देर रात हुई. विस्फोट की इस घटना में गृहस्वामी उमेश दास की सास की मौत हो गई. उमेश दास, उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ब्लास्ट से घर के छत के नीचे की दीवार का ऊपरी हिस्सा ढहा

उमेश दास के घर में ब्लास्ट कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है. घर में हुआ ब्लास्ट इतना जबर्दस्त था कि घर के छत के नीचे दीवार का ऊपरी हिस्सा ढह गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जमीन विवाद में विस्फोट या सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट!

हालांकि, इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चा तेज है. कोई बता रहा है कि उमेश दास का पुराना जमीन विवाद था. उसी की वजह से उसके घर को उड़ाया गया है. वहीं, कुछ लोग गैस सिलेंडर फटने की आशंका भी जता रहे हैं. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. मामले की छानबीन जारी है.

इसे भी पढ़ें

पीएम किसान, पीएम फसल बीमा और बैंकों के ऐप बनाकर साइबर ठगी करने वाले अत्याधुनिक गिरोह के सरगना समेत 6 गिरफ्तार

मृत्युदंड को खत्म करने के विरोध में संविधान सभा में गरजे थे पलामू के गोपा बाबू, पढ़ें उनका पूरा भाषण

Republic Day 2025: भारत की बात को लिया जाता है गंभीरता से, लेकिन देश के सामने कई चुनौतियां

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel