अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा कर रहे थे. इससे पूर्व पपरवाटांड़ दुर्गामंडप परिसर से भाजपाइयों ने जुलूस को आयोजन किया. इसके जरिये नारेबाजी करते हुए भाजपाइयों ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. महाधरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह भाजपा के पूर्व सांसद डा. रवींद्र कुमार राय ने कहा कि झामुमो की सरकार में अपराध व भ्रष्टाचार बढ़ गई हैं. संवैधानिक अधिकार का हनन हो रहा है. कहा कि हमलोगों की मांग है कि नगर निगम का चुनाव इवीएम से हो और नगर निकाय का चुनाव दलीय आधार पर जल्द हो. अगर राज्य सरकार दलीय आधार पर चुनाव नहीं कराती है तो आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन किया जाएगा. कहा कि इस सरकार में लोगों को खुलेआम पीट कर हत्या की जाती है. इस सरकार में कानून नाम का चीज नहीं रह गया है. यह सरकार गरीबों के अधिकार का हनन कर रही है. गरीबों का शोषण किया जा रहा है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम सिन्हा ने कहा कि देश के हर कोने में हर चुनाव ईवीएम से हो रहा है. इलेक्ट्रॉनिक युग में चुनाव देश के कई राज्यों में हुआ जिसमें विपक्ष के लोग भी ईवीएम से चुनाव जीते हैं. जिस जगह पर विपक्ष की जीत हुई वहां कोई तकलीफ नहीं है. जहां पर हार हुई वहां पर सवाल उठाया जाता है. कहा कि झारखंड सरकार नगर निकाय चुनाव कराने में डरती है. उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि नगर निकाय का चुनाव नहीं कराकर बैकडोर से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. भाजपा इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने नगर निकाय चुनाव की घोषणा जल्द कराने एवं दलीय आधार पर चुनाव कराने की मांग की. भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि भाजपा हर समय जनता के हित में आंदोलन करती है. वर्षों से नगर निगम का चुनाव नहीं कराना राज्य सरकार की विफलता है. कहा कि नगर निकाय में कमीशनखोरी का खेल चल रहा है, जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. आज इस महाधरना के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर भाजपा मांग करती है कि जल्द से जल्द नगर निकाय का चुनाव कराया जाए. साथ ही यह चुनाव दलीय आधार पर हो. अन्यथा भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. मौके पर इनके अलावे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, भाजपा अजामो के प्रदेश मंत्री कामेश्वर पासवान, पूर्व मेयर सुनील पासवान, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विनीता कुमारी, भाजपा प्रदेश मंत्री शालिनी बैसखियार, संगीता सेठ, विनय सिंह, सुभाषचंद्र सिन्हा, सुरेश प्रसाद मंडल आदि ने भी महाधरना को संबोधित किया. मौके पर इनके अलावे प्रकाश सेठ, नवीन सिन्हा, अजय रंजन, सुमन सिन्हा, विजयनंदन तिवारी, संजीव कुमार, टिंकू सिन्हा, सिंकू सिन्हा, उषा कुमारी, खिरोधर दास, राजू दास, प्रकाश दास, समीर राज, नागेश्वर दास, कार्तिक मंडल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
मुद्दा विहिन भाजपा इवीएम से ही चुनाव क्यों करवाना चाहती है : झामुमो
झामुमो के जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो गई है. फरवरी-मार्च में चुनाव कराने की संभावना है. ऐसे में भाजपा को चुनाव में देरी दिख रही है और चुनाव में देरी के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. ऐसा लगता है मानों भाजपा के पास जनहित का कोई मुद्दा नहीं बचा है. उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कही. उन्होंने कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से हो या ईवीएम से, भाजपा डर क्यों रही है. भाजपा ईवीएम से ही चुनाव कराने की मांग क्यों कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को लगता है कि अब वह केवल ईवीएम के सहारे ही चुनाव जीत सकती है. श्री शर्मा ने कहा कि अबुआ सरकार नगर निगम और नगर निकाय चुनाव के प्रति गंभीर है. जल्द ही चुनाव की घोषणा भी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

