भाजपा के नगर मंत्री विशाल मंडल ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने रविवार को प्रेस वार्ता में दी. बताया कि वह पांच वर्षों से भाजपा में थे. पर अब वह अपने निजी कारणों की वजह से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा जिलाध्यक्ष को प्रेषित किया है. कहा कि अभी तक उन्होंने किसी अन्य पार्टी में जाने का मन नहीं बनाया है. कहा कि जिस दल की विचारधारा अच्छी होगी और जो समाज के हर तबके के लिए कार्य करेगा, वैसे संगठन व लोगों के साथ वह जुड़कर जनता की सेवा करेंगे. इधर, विशाल के झामुमोमें शामिल होने को लेकर भी चर्चा हो रही है. हालांकि, इस बारे में उन्होंने पुष्टि नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है