17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :अर्धनिर्मित चबूतरा हटाये जाने पर भाजपाइयों में आक्रोश

Giridih News :सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी चौक में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की सौवीं जयंती मनाने को लेकर गुरुवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो व प्रशासन के बीच हुई नोक-झोंक ने शुक्रवार को एक नया मोड़ ले लिया है. पुलिस ने अर्धनिर्मित चबूतरा हटा दिया है. इससे भाजपाइयों में आक्रोश है.

बता दें कि केशवारी चौक पर स्व वाजपेयी की प्रतिमा लगाने को लेकर जन सहयोग से चबूतरा बनाया जा रहा था, लेकिन दूसरे पक्ष ने वहां आंबेडकर की प्रतिमा की बात कही. इस पर हो गया. इसके कारण निर्माण अधूरा रहा. इसको लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी सरिया के न्यायालय में एक वाद भी चल रहा है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का हवाला देकर उक्त स्थल पर अनुमंडल दंडाधिकारी ने 24 दिसंबर को निषेधाज्ञा लगा दी थी.

गुरुवार की रात प्रशासन ने की कार्रवाई

इधर, प्रशासन ने गुरुवार की एक-दो के बीच उस अर्धनिर्मित चबूतरे और बैरिकेडिंग को जेसीबी मशीन की मदद से उखाड़कर जगह समतल कर दिया गया. देर रात प्रशासन की इस कार्रवाई से भाजपा समर्थकों में काफी आक्रोश है. वे प्रशासन की इस कार्रवाई कायरतापूर्ण बता रहे हैं. साथ ही उक्त मुद्दे को लेकर ये सभी गोलबंद होकर प्रशासन के खिलाफ बड़ी लडाई की तैयारी में हैं. भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रशान की यह कार्रवाई बर्दाश्त के लायक नहीं है.

क्या कहते हैं अधिकारी

गुरुवार और शुक्रवार को हुई घटना को लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी संतोष गुप्ता ने कहा कि प्रशासन ने कोई वैध कार्य नहीं किया गया है. उक्त अर्धनिर्मित चबूतरा सड़क केबीच बना था, जिसका किसी भी विभाग से अनुमति नहीं ली गयी था. चौक के बीच रहने से यह जानलेवा व खतरनाक हो सकता था. इसे लेकर उसे प्रशासन ने हटाया है. वहीं, शांति व्यवस्था को लेकर अभी भी निषेधाज्ञा लगा हुआ है.

प्रशासन ने की कायरतापूर्ण कार्रवाई : विधायक

इस संबंध में विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि प्रशासन द्वारा रात के अंधेरे में कायरतापूर्ण कार्रवाई की है. यह पूरी तरह गलत है. ऐसे सभी अधिकारियों के विरुद्ध जोरदार आंदोलन किया जायेगा और उसी चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न व झारखंड राज्य के जनक की प्रतिमा स्थापित होगी. बताया कि उस चौक पर विगत कई वर्षों से अटल जी की जयंती मनायी जा रही है. प्रशासन सिर्फ आपस में लोगों को उलझाकर क्षेत्र को अशांत बनाने का काम कर रहा है. केशवारी चौक पर पर शुक्रवार को काफी संख्या में पुलिस जवान तैनात थे.

अटल जी की जंयती मनाने से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण : महादेव

भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि केशवारी चौक पर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. इस दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है. यह उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर वहां विधिवत पुष्पांजलि अर्पित की जाती रही है. वह झारखंड राज्य के निर्माता रहे हैं. ऐसे महापुरुष के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने से रोकना तथा रातों-रात वहां से उनके चित्र को हटाया जाना गलत व अस्वीकार्य है. पूरे जिले में कई महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, जिन पर ना कोई दल, ना ही प्रशासन को कभी कोई आपत्ति रही. ऐसे में केशवारी चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थल पर ना कोई दल, ना ही प्रशासन को कभी कोई आपत्ति होनी चाहिये.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिवाद मार्च

केशवारी चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने को ले अर्धनिर्मित चबूतरे को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने की घटना व 30 दिसंबर को भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक सरिया में होने की तैयारी को लेकर केशवारी दुर्गा मंडप के प्रांगण में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में सरिया मंडल के काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में प्रशासन के कार्य की निंदा की गयी. सर्वसम्मति से केशवारी चौक पर ही अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए जन सहयोग से केशवारी चौक पर गोलंबर बनवाया गया था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे तोड़कर लोगों की भावना को आघात पहुंचाया है. 27 दिसंबर को हटिया मैदान में एकत्रित होकर सरिया प्रशासन के खिलाफ मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद अर्धनिर्मित चबूतरे को तोड़े जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मार्च पूरे केशवारी बाजार में भ्रमण के पश्चात बाजारटांड़ में आकर समाप्त हुआ. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनीष मंडल ने की. बैठक व मार्च में बबलू मंडल, अजय यादव, हरिहर मंडल, पूर्व प्रमुख रामपति प्रसाद, जय मंडल, केदार मोदी, युधिष्ठिर मंडल, चिंतामणि मंडल, रंजीत मंडल, मुकेश मंडल, बद्री रजक, खुबलाल साव, अशोक राणा, बिनय राणा, रमेश उपाध्याय, तरुण ठाकुर, शैलेश मंडल, प्रहलाद सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel