21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाइयों ने निकाला मशाल जुलूस, कल रांची में करेंगे आक्रोश रैली

हेमंत सरकार की वादाखिलाफी को लेकर भाजपाइयों ने बुधवार की शाम को शहरी क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाला. भाजयुमो के बैनर तले झंडा मैदान से मशाल जुलूस निकाला गया. जेपी चौक पहुंचकर इसका समापन हुआ.

गिरिडीह.

हेमंत सरकार की वादाखिलाफी को लेकर भाजपाइयों ने बुधवार की शाम को शहरी क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाला. भाजयुमो के बैनर तले झंडा मैदान से मशाल जुलूस निकाला गया. जेपी चौक पहुंचकर इसका समापन हुआ. इसका नेतृत्व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी कर रहे थे. इस दौरान हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के पूर्व घोषणा किया था कि सरकार बनते ही प्रत्येक साल पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे. और जब तक नौकरी नहीं तक तक बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यकाल समाप्त होने को है. बेरोजगारों से जो वादा किया गया उसे पूरा नहीं किया गया. कहा कि राज्य सरकार डपोरशंखी घोषणा करती रही है. इसी को लेकर 23 अगस्त को रांची में भाजयुमो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जायेगा. आज हेमंत सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, सुरेश साव, जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा, संदीप डंगेच, नवीन सिन्हा, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, डा. शैलेंद्र चौधरी, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विनीता कुमारी, शालिनी बैसखियार, उषा कुमारी, संजीव कुमार, रंजीत राय, भागीरथ मंडल, सुरेश प्रसाद मंडल, संजीत सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

भाजपा चतरो मंडल कमेटी ने निकाला मशाल जुलूस

रांची में भाजयुमो के युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा चतरो मंडल कमेटी ने बुधवार की शाम में चतरो व्यावसायिक मंडी में मशाल जुलूस निकालकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध नारेबाजी की. जुलूस में जमुआ के विधायक केदार हाजरा, मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, रतन तिवारी, सुधीर यादव, अरविंद चंद्रवंशी, सजन तिवारी, लालगोविंद मिश्र, भरत सिंह, प्रकाश हाजरा, युगलकिशोर हाजरा, निरंजन तिवारी, फाल्गुनी राय, धोधो हाजरा, शंभु हाजरा, आसुतोष सिंह, नवलकिशोर तिवारी, खगेश्वर रजक आदि शामिल थे.

गांडेय : मशाल जुलूस निकाल राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

गांडेय.

युवा आक्रोश रैली के पूर्व भाजयुमो ने बुधवार को मशाल जुलूस निकाला. नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाठक कर रहे थे. जुलूस गांडेय के पाठक मार्केट से शुरू होकर गांडेय प्रखंड परिसर तक गया. कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि 23 अगस्त को रांची में भाजयुमो की युवा आक्रोश रैली है. रैली के माध्यम से युवाओं से रांची जाने का आह्वान किया गया. मौके पर प्रकाश यादव, अरुण हाजरा, हरि मंडल, वीरेंद्र पांडेय, नंदकिशोर राय, नीरज राय, मंटू मंडल, रंजीत स्वर्णकार आदि थे.

भाजपा धनवार मंडल ने निकाला मशाल जुलूस

राजधनवार. युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस निकाला गयी. नेतृत्व भाजपा धनवार मंडल अध्यक्ष अमित साव कर रहे थे. जुलूस गांधी चौक से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए बड़ा चौक पहुंचा. भाजपाइयों ने बेरोजगारी भत्ता देना होगा, युवाओं को ठगना बंद करो आदि नारा लगाते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा. कहा कि 23 अगस्त को धनवार विधानसभा से बड़ी संख्या में युवा रांची पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. मौके पर कृष्णदेव रजक, विकेंद्र साह, अजीत रजक, राजेंद्र अग्रवाल, भोपाल सिंह, राजेश यादव, विकास यादव, भीम साव, सुजीत निषाद, किशोर निषाद, श्याम बर्णवाल, नीरज साव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें