बरहमसिया-कोवाड़ मुख्य सड़क पर खरखरी शिवमंदिर के पास कार संख्या जेएच 10सीजेड 4561 की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान प्रतापपुर निवासी लालदेव यादव के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार यादव के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने घायल युवक काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल ने प्राथमिक इलाज के बाद युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि युवक अपनी बाइक से जुठहाआम मोड़ से कुबरी की ओर आ रहा था. इसी बीच सामने से आ रही कार से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इससे वह घायल हो गया. सूचना मिलने पर भाकपा माले प्रखंड सचिव शेखर शरण दास सीएचसी पहुंचे और युवक का हालचाल लिया. उन्होंने पीड़ित परिवार वालों को मदद का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

