Giridih News : गावां बाजार में शुक्रवार को बरनवाल धर्मशाला निर्माण को ले भूमिपूजन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता भगवान दास बरनवाल व संचालन संदीप बरनवाल ने की. समारोह में भूमिदाता बृजनंदन बरनवाल, सुधीर बरनवाल व विपिन बरनवाल उपस्थित थे. समारोह में सबसे पहले बरनवाल धर्मशाला निर्माण को लेकर भूमिपूजन किया गया. इस दौरान भूमिदाता परिवार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इसके बाद होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. समारोह में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी. मौके पर बरनवाल समाज के अध्यक्ष भगवान दास बरनवाल ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि गावां में समाज का अपना भवन बनने जा रहा है. शुक्रवार को भूमिपूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया है. कहा कि स्व प्रयाग लाल और शारदा देवी के तीनों पुत्र ने जो समाज का भवन निर्माण के लिए भूमि दान में दिया है वह समाज के लिए काफी गर्व की बात है. इसके लिए गावां बरनवाल समाज सदैव ऋणी रहेगा. साथ ही उन्हीं के स्मृति भवन के रूप में धर्मशाला का निर्माण होगा. भूमिदाता बृजनंदन बरनवाल ने कहा कि उनके माता-पिता का सपना था कि गावां में बरनवाल समाज का अपना भवन हो, उन्हीं के सपनों को साकार करते हुए हमारा परिवार भूमि दान में दिया है. साथ ही समाज के लोगों से भी आग्रह किया है कि वे बढ़-चढ़ कर भवन निर्माण में सहयोग करें, ताकि जल्द से जल्द भवन बन सके. उन्होंने आगे भी सहयोग करने का भरोसा दिलाया. मौके पर सचिव सुधीर भास्कर, संरक्षक सुनील बरनवाल, कोषाध्यक्ष मंटू बरनवाल, रिंकू बरनवाल, अनिल बरनवाल, राजेश बरनवाल, अशोक बरनवाल, बबलू बरनवाल, सुबोध बरनवाल, नीलम बरनवाल, बिंदु बरनवाल, अंजना बरनवाल, निक्की बरनवाल, पूजा बरनवाल, रंजीत बरनवाल, चुन्नू बरनवाल, मुन्ना बरनवाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है