बरमसिया रोड स्थित साईं सेवा आश्रम के 15वें वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को पूजा अनुष्ठान हुआ. शाम में दिल्ली से आये घनश्याम बाबा ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया. शुक्रवार को मंदिर में श्री गणेश, महामृत्युंजय, मां वैष्णो देवी एवं उनके तीन पिंडी स्वरूपों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. शनिवार को आध्यात्मिक प्रवचन व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की अगुवाई आश्रम के संस्थापक डी चंद्र किरण रेड्डी कर रहे हैं. भजन-कीर्तन सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

