14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :कलश यात्रा के साथ सिहोडीह में भागवत कथा की शुरू

Giridih News :सिहोडीह गिरिडीह व धनवार पंचायत के जेरुआडीह में कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.

सिहोडीह के चौधरी मोहल्ला में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ सोमवार को हुई. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. महिलाएं आयोजन स्थल से कलश लेकर उसरी नदी के आदर्श नगर छठ घाट में पूजा अर्चना कर जल भरा. कलश को कथास्थल पर स्थापित किया गया. द्वारका दिल्ली से आये कथा वाचक प्रशांत मुकुट प्रभु चार मई तक प्रतिदिन शाम पांच बजे से आठ बजे तक श्रीमद् भगवत कथा बांचेंगे. आयोजक गिरिडीह के प्रसिद्ध उद्योगपति अजय बगेड़िया व संगीता बगेड़िया ने श्रद्धालुओं से भागवत कथा का अमृत पान करने को आमंत्रित किया है. बगेड़िया दंपती ने कहा कि वर्तमान में श्रीमद्भागवत के उपदेश ही मानव मात्र का कल्याण कर हो सकता है. आयोजन का उद्देश्य लोगों के बीच भक्ति भाव की धारा प्रभावित करना है.

11 दिवसीय शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू

धनवार प्रखंड अंतर्गत पंचायत जेरुआडीह गांव में 11 दिवसीय शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. कलश यात्रा में 501 कलशों के साथ महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में भजन-कीर्तन करते हुए मंदिर प्रांगण से निकले. यात्रा नवनिर्मित शिव-पार्वती मंदिर से शुरू होकर करीब छह किलोमीटर की पदयात्रा कर गांव के पश्चिमी छोर स्थित जमुनिया नदी पहुंची. यहां काशी से आये यज्ञाचार्य राकेश शास्त्री ने मुख्य यजमान अशोक साव व उनकी पत्नी के हाथों विधिविधान से पूजादि के बाद जल भरवाया. इसके बाद सभी मंदिर परिसर पहुंचे और मंत्रोच्चार के बीच महायज्ञ का शुरू हुआ. मुखिया उमेश यादव, राजेंद्र पांडेय, इंद्रदेव साव, त्रिवेणी सिंह, सुरेश पासवान आदि ने बताया कि झांसी से आयीं कथावाचिका देवी दीक्षा सरकार व ब्रह्मलीन शशिलानंद गुरु प्रवचन देंगे. मौके पर रामकिशोर सिंह, दिलीप साव, गोविंद साव, मोहन राणा, सुधीर राणा, सुरेंद्र पांडेय, गौरीशंकर पांडेय, भीमलाल साव, महावीर पासवान, हीरालाल यादव, बिरेंद्र राणा, शंभू यादव, बिरेंद्र पासवान, अजय साव, वेदु साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel