परसाटांड़ व नेकपुरा में कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम
संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत देवरी प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को परसाटांड़ व नेकपुरा में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. पर्यवेक्षक मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया उपस्थित थे. जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि राजनीति में उतार चढ़ाव चलता रहता है. हमारा संगठन मजबूत है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से संगठन का धार कम हुआ है. संगठन को धार देने के लिए आम आदमी की आवाज बनें, संगठन धारदार बन जायेगा. पंचायत, मंडल व प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत बनायें. संगठन मजबूत होगा, तो चुनाव में सीट की संख्या अवश्य बढ़ेगी.पंचायत कमेटी का पुनर्गठन
इस दौरान परसाटांड़ व नेकपुरा पंचायत में पंचायत कमेटी का पुनर्गठन कर नियुक्ति पत्र दिया गया. परसाटांड़ में पंचायत कमेटी के अध्यक्ष सिराज अंसारी, उपाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, आरिफ अंसारी, निशारुल अंसारी, एहसान अंसारी, शराफत अंसारी, अब्बास अंसारी, मेघलाल मोहली, चेतनी देवी, नईम अंसारी तथा नेकपुरा में पंचायत अध्यक्ष उदयकांत राय, उपाध्यक्ष किशोर कुमार राय, विकास तिवारी, महासचिव सदानंद दास, सुनील राय, ललन दास, करीम अंसारी, संजय राय को नियुक्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में प्रदेश सचिव नरेश वर्मा को ओबीसी आयोग का सदस्य बनाये जाने पर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने की. मौके पर जिप सदस्य बिमल कुमार सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी, मुखिया अजीम अंसारी, धोकल दास, रामनारायण दास, अहमद रजा नूरी, राजेंद्र नारायण देव, कपिलदेव राय, अविनाश सिंह, प्रदीप कुमार राय, गोपाल कुमार राय, बच्चू नारायन राय, सत्यानंद राय, मंजूर अंसारी, रउफ अंसारी, सदानंद दास, सिराज अंसारी, सेंटू सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

