20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: बाणी गुरु, गुरु है बाणी-विच बाणी अमृत सारे…

Giridih News: गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गुरु ग्रंथ साहिब और गुरुद्वारे को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी गुरुद्वारा पहुंचे और गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका.

धूमधाम से मनाया गया गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व, विधायक सुदिव्य ने रोटी मेकर मशीन देने की घोषणा की

गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गुरु ग्रंथ साहिब और गुरुद्वारे को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी गुरुद्वारा पहुंचे और गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका. इस दौरान विधायक श्री सोनू को गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के वरीय उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह सलूजा ने सिरोपा देकर सम्मानित किया. उन्होंने गुरुद्वारे के लिए रोटी बनाने वाली मशीन देने की घोषणा की.

गुरुद्वारे का नया लुक काफी आकर्षक देखने को लग रहा था. बहुत ही बेहतरीन और आकर्षक ढंग से गुरुद्वारे को नये सिरे से बनाया गया है. गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व को लेकर बीते शुक्रवार को अखंड पाठ का आयोजन किया गया था जिसका समापन रविवार को हुआ. गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब का संपादन सिख समुदाय के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी ने किया. गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश 30 अगस्त 1604 को हरमंदिर साहिब अमृतसर में हुआ. 1705 में दमदमा साहिब में दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी ने गुरु तेगबहादुर जी के 116 शब्द जोड़कर इसको पूर्ण किया, इनमें कुल 1430 पृष्ठ है. बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब में कल 36 महापुरुषों की वाणी संकलित है. कहा कि सिख समाज गुरु ग्रंथ साहब का प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मना रहा है. स्थानीय रागी जत्था भाई हरप्रीत सिंह के द्वारा भजन कीर्तन किया गया. भाई हरप्रीत सिंह ने “बाणी गुरु, गुरु है बाणी-विच बाणी अमृत सारे…” समेत कई कीर्तन प्रस्तुत किए. उन्हें सुनकर सात संगत निहाल हो गई.

लंगर का किया गया आयोजनइस दौरान गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. लंगर की सेवा सरदार हरजीत सिंह (सतगुरु कलेक्शन) की ओर से की गई थी. मौके पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा उर्फ सम्मी, देवेंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह सलूजा, कुंवरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, परमजीत सिंह कालू, तरणजीत सिंह, सतविंदर सिंह सलूजा, सन्नी सलूजा, जोरावार सलूजा, गिन्नी सलूजा, गिंदर सिंह, राजू चावला, ऋषि चावला, ऋषि सलूजा, गुरभेज सिंह कालरा, समेत समाज के काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel