पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक, एक टोटो वाहन और अन्य सामान बरामद किए हैं. राज गोराई के खिलाफ बलियापुर थाना में चार और सिंदरी थाना में एक मामला पहले से दर्ज है. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. इस मौके पर बलियापुर थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर नूतन मोदी और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.
गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी
सिटी एसपी ने बताया कि रविवार को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि रांगामाटी का रहने वाला अपराधी राज गोराई अपने एक सहयोगी के साथ बाइक चोरी कर रांगामाटी की ओर जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर तीन चोरी की बाइक और एक टोटो वाहन बरामद किया. आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने स्टेशन से एक मोबाइल फोन भी चोरी किया था, जो पुलिस ने बरामद कर लिया.छिनतई की घटना का भी खुलासा
आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि 29 अक्टूबर को बलियापुर के रोजगार सेवक संजय साह के साथ अपने दो साथियों के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. घटना में प्रयुक्त बाइक धनसार थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी.सफीक अंसारी का खुलासा
रविवार को सरायढेला थाना पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले सफीक अंसारी को भी गिरफ्तार किया था. जेल जाने से पूर्व सफीक ने पुलिस को बताया कि वह राज गोराई, राजा और मोनू से बाइक खरीदता था. ये लोग जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी कर उसे बेचते थे. सफीक ने बताया कि वह चोरी की बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर हटा कर उन्हें कम दाम पर बेचता थाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

