जानकारी देते हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो ने बताया कि प्रखंड और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क, आवास, पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई बुनियादी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों को अक्सर कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन समाधान नहीं मिल पाता. इसी को ध्यान में रखते हुए बेबी देवी ने जनता दरबार लगाने का निर्णय लिया है. कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों और प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

