मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनवार विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का शिल्यान्यास किया. इनमें पीडब्लूडी रोड, लाल बाजार कर्बला चौक से विशनपुर नाया मामा अहरी भलुवाटांड़ तक 2.20 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण, आरइओ पथ बाराजोरी से कैलाढाब सीमा तक 1.35 किमी, चौढ़ीटांड़ से टुनमलकी तक 8.58 किमी तथा मनसाडीह पीडब्ल्यूडी रोड से झारखंडधाम तक लंबाई 9.20 किमी सड़क शामिल हैं. श्री मरांडी ने संवेदक को समय पर गुणवत्तापूर्वक काम करने का निर्देश दिया. कहा कि यातायात की सुविधा से ही ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव है. सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. मौके पर पवन साव, मंटू कुमार, मुकेश पांडेय, बिनोद पांडेय, मो वारिस अंसारी, मो युसूफ आजाद, अशोक राय, राजेंद्र यादव, नारायण विश्वकर्मा, अरविंद साव, प्रियंका कुमारी, सुनीता विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

