अधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलायी गयी. प्रतिज्ञा के दौरान लोगों ने वाहन चलाते समय सड़क एवं यातायात नियमों का हमेशा पालन करने, सड़क सुरक्षा के प्रति पूरी लगन और समर्पण के साथ कार्य करने तथा दूसरों को भी इसके लिए शिक्षित व जागरूक करने का संकल्प लिया. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से प्रभावित व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव आगे रहने की अपील की गयी. दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर तथा चारपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने का संदेश दिया गया.
दुर्घटनाएं कम करने के लिए सतर्कता जरूरी
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि जिले में होने वाली अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं. उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया. इसके साथ ही वाहन चालकों से अपने वाहनों के सभी कागजात दुरुस्त रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि वाहन के कागजात सही नहीं रहने पर दुर्घटना की स्थिति में क्षतिपूर्ति दावा प्राप्त करने में परेशानी होती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन न चलाएं, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से अनुपालन करें. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत गिरिडीह जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें जागरूकता रथ का संचालन, वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का कार्य, सघन वाहन जांच अभियान, ड्राइविंग लाइसेंस एवं लर्नर लाइसेंस की काउंसलिंग, रोड सेफ्टी पंपलेट व पुस्तिका वितरण, सेल्फी विद हेलमेट एंड सीट बेल्ट अभियान, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, गुड सेमेरिटन एवं हिट एंड रन जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं. इसके अलावा ड्रंक एंड ड्राइव एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ सघन जांच, रोड सेफ्टी क्विज, हेलमेट वितरण, रोड एट रोज कार्यक्रम, रोड सेफ्टी बाइक रैली, रोड सेफ्टी झांकी, नि:शुल्क जांच शिविर, स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता, बैडमिंटन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा शपथ, सड़क सुरक्षा रक्तदान शिविर, सड़क सुरक्षा पतंग महोत्सव, नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान तथा रन फॉर रोड सेफ्टी (मैराथन) जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

