चोरों ने एक राशन की दुकान में चार तालों को तोड़ते हुए चोरी का प्रयास किया गया है जिसमें खाने-पीने की समान समेत अन्य सामान चोर लेकर फरार हो गये. इसके अलावा उसी से सटी तीन अन्य दुकानों को भी निशाना बनाने का प्रयास किया है, लेकिन सफल नहीं हुए. प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने बगोदर-सरिया रोड के शंभू प्रसाद की राशन दुकान, अविक टेंट हाउस के प्रो अमित सोनी की दुकान और एक शृंगार कॉस्मोटिक की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया है. हालांकि चोरी की घटना करने के दौरान आसपास लोगों के जग जाने से चोर भाग निकले. बता दें कि बगोदर बस पड़ाव और आसपास जगहों पर शाम ढलने पर शराबियों और नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है. फिर नशे के बाद फुटपाथ दुकान से लेकर ताला लगे दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसे लेकर स्थानीय दुकानदारों ने बगोदर पुलिस प्रशासन से इन क्षेत्रों में रात्रि गश्ती तेज करने की मांग की है. बगोदर- सरिया रोड निवासी शंभू कुमार की राशन दुकान में बीते डेढ़ साल पूर्व भी चोरों के द्वारा एस्बेस्टस काटकर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें नगद समेत महंगे खाने-पीने की समान की चोरी कर ली गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

