मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा दुखहरणनाथ मंदिर में गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब मंदिर के पुजारी बासकी पांडेय के साथ एक युवक ने मारपीट की. घटना की शुरुआत तब हुई जब ग्रामीणों ने मंदिर के पास एक युवक को बाइक चोरी के संदेह में पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही महातोडीह पिकेट की पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. जांच में युवक के खिलाफ कोई प्रमाण नहीं मिलने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद युवक अपने एक साथी के साथ वापस मंदिर पहुंचा और पुजारी बासकी पांडेय के साथ मारपीट की. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए. हालांकि, घटना के कुछ समय बाद पुजारी और आरोपी युवक के बीच बातचीत हुई और मामला शांत हो गया. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. यदि पुजारी से लिखित शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

