भादो पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को झारखंड-बिहार के सीमा पर स्थित जिरानाथ महादेव मंदिर में वार्षिक पूजा सह मेला का आयोजन किया गया. पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को देखते हुए सेवा समिति के सदस्यों ने जलार्पण व स्पर्श पूजा के लिए श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करवाया. श्रद्धालुओं ने तेलंगा नदी में स्नान के बात कतार में लगकर मंदिर पहुंचकर जलार्पण किया गया. वहीं, पूजाके बाद श्रद्धालुओं ने यहां का प्रसिद्ध दही-चूड़ा प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. व्यवस्था बनाये रखने में राजकिशोर शर्मा, नवल किशोर राय, मनोज राय, प्रकाश यादव, अरुण यादव, होपना मुर्मू, मनोज सोरेन, राजेंद्र यादव, श्याम सोरेन, जगन सोरेन, लालजीत लोहरा, राम कैलाश किस्कू, जोसेफ मरांडी, रोशन मरांडी, दीपक मरांडी, मनोज भुला, दीपक साव, संदीप यादव, मुकेश साव, राजेश यादव, भागीरथ यादव, रघुनंदन बर्णवाल, जोसेफ मरांडी, रोशन मरांडी समेत अन्य ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

