18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :आंगनबाड़ी सेविका पर मनमानी का आरोप, कार्रवाई की मांग

Giridih News: जमुआ प्रखंड क्षेत्र के चुंगलखार के ऊपरी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका पर मनमानी का आरोप लगा है. केंद्र को बंद कर सेविका के पति द्वारा सभी सामग्री ले जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. डीसी, डीएसडब्ल्यूओ समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

जमुआ प्रखंड क्षेत्र के चुंगलखार के ऊपरी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका पर मनमानी का आरोप लगा है. केंद्र को बंद कर सेविका के पति द्वारा सभी सामग्री ले जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. डीसी, डीएसडब्ल्यूओ समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है. शनिवार को स्थानीय महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर सेविका पर कार्रवाई की मांग की. अंजू देवी, गौरी देवी, ममता देवी, मंजू देवी, गजन्ति देवी, गौरी देवी, पचिया देवी, लीलावती देवी, ललिता देवी, कंचन देवी, रेणु देवी, देवंती देवी, सुनीता देवी, अजीत यादव, लिलो देवी, धनेश्वरी देवी, सोनी देवी, प्रियंका देवी, गायत्री देवी, अझोला देवी, आरती देवी, मालती देवी, पुष्पा देवी, प्रेमा देवी, कुंडिया देवी, संध्या देवी, बेबी देवी ने कहा कि केंद्र की सेविका मधु देवी पिछले 20 वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र जैसे-तैसे अपने घर में चलाती रही है. कभी किसी महिला को लाभ नहीं मिल सका. वर्षों तक आंदोलन के बाद ऊपरैली चुंगलखार में पिछले आठ वर्ष पूर्व आंगनबाड़ी भवन का निर्माण हुआ, तो लोगों को लगा अब लाभ मिलेगा, लेकिन सेविका पांच वर्षों तक केंद्र नहीं पहुंची. इधर सेविका मधु देवी ने कहा कि यह मेरा पोषक क्षेत्र नहीं है. अधिकारियों के दबाव में वह उस केंद्र पर जाती थी. आंगनबाड़ी केंद्र में मेरी सामग्री रखी थी, जिसे हमने ले आया.

क्या कहते हैं बीडीओ

मामले में बीडीओ सह सीडीपीओ अमलजी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. सेविका द्वारा केंद्र में तालाबंदी कर सारा सामग्री ले जाने के आरोप की जानकारी नहीं है. फिर भी पहले पर्यवेक्षक से इसकी जांच करायी जायेगी. इसके बाद कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel