भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान, पटियाला (पंजाब) में 1 जून से 6 जून 2025 तक आयोजित पांचवें राष्ट्रीय योगासना स्पोर्ट जजेज ट्रेनिंग प्रोग्राम में अमित स्वर्णकार सहित झारखंड के पांच अन्य प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय जज बनने में सफलता हासिल की. इस उपलब्धि के साथ ही झारखंड योगासना स्पोर्ट संघ से जुड़े प्रशांत सिंह (लातेहार), अभिजीत पात्रा (धनबाद), कुमकुम सिंह, अजय कुमार वर्मा एवं रवि शंकर (जमशेदपुर) ने भी राष्ट्रीय योगासना स्पोर्ट जज के रूप में नाम दर्ज कराया.
पूरे भारत से 180 प्रतिभागियों ने लिया प्रशिक्षण में भाग
झारखंड योगासना स्पोर्ट संघ के पूर्व महासचिव बिपिन कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि योगासना भारत द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में देशभर के विभिन्न राज्यों से कुल 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया. झारखंड से चयनित 6 प्रतिभागियों को संघ की ओर से इस प्रशिक्षण शिविर में भेजा गया था. उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग के माध्यम से जजों को योगासना स्पोर्ट के नवीनतम नियमों व तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया. अब ये सभी प्रशिक्षित जज राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में तकनीकी भूमिका निभा सकेंगे.
गिरिडीह जिला संघ में खुशी का माहौल
गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि अमित स्वर्णकार के राष्ट्रीय जज बनने से जिले के योगासना खिलाड़ियों को तकनीकी दृष्टिकोण से बड़ी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि गिरिडीह में योगासना संघ का गठन हुए कुछ ही वर्ष हुए है और इतने कम समय में ये उपलब्धि पूरे जिले के लिए गौरवपूर्ण है. अमित स्वर्णकार समेत सभी छह राष्ट्रीय जज बनने वालों को झारखंड योगासना स्पोर्ट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी, महासचिव चंदू कुमार, तकनीकी प्रभारी मलय कुमार डे, गिरिडीह जिला संघ के मुख्य संरक्षक राजेश जलान, संरक्षक नवीनकांत सिंह, सचिव अनीता ओझा एवं दयानंद जायसवाल, सोनी कुमारी, मुक्ता कुमारी, पुष्पा शक्ति, रोहित श्रीवास्तव, नितेश नंदन समेत कई अन्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है