जमुआ थाना क्षेत्र चकमंजो गांव की कविता देवी पति अनिल ठाकुर ने जमुआ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.कहा है कि शनिवार की दोपहर एक बजे वह अपने घर के दरवाजे के पास बैठी थी. उसके पति खरगडीहा में अपनी सैलून दुकान गये थे. मेरे गांव के नरेश सिंह अपनी मां के शव का अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट जा रहे थे. इस दौरान लोगों ने पटाखा जलाकर मेरे सामने फेंक दिया. कुछ पटाखे घर के अंदर चले गये. इससे आंगन में रखे कपड़े जलने लगे. इसका विरोध किया, तो दीपक सिंह, निलेश सिंह, नितेश सिंह, सुबोध सिंह, सोनी देवी, राहुल सिंह, उत्तम सिंह, आरती देवी, अनीता देवी, सत्यनारायण सिंह, आकाश कुमार, रंजीत सिंह आदि ने लाठी-डंडा, ईंट व पत्थर से हमला कर दिया. सभी घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट की. दीपक सिंह ने गले से मेरा मंगलसूत्र खींच लिया. हल्ला करने पर उसके दोनों पुत्र पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. जमुआ की एसआई छाया किस्कू ने कहा कि आवेदन मिला है. जख्मी काे इलाज के लिए जमुआ सीएचसी केंद्र में भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

