बड़कीटांड़ पंचायत के एक गांव की महिला ने अपने सास, ससुर, भैंसुर, गोतनी सहित अन्य लोगों पर डायन भूत कहकर मारपीट करने का अरोप लगाया है. पीडिता के फर्द बयान के आधार पर बेंगाबाद थाना में केस दर्ज किया गया है. नगर थाना पुलिस के समक्ष दिये फर्द बयान में पीड़िता ने कहा है कि घर के उक्त लोग उसे साथ डायन भूत कहकर पिछले कई वर्षों से प्रताड़ित करते आ रहे हैं. हाल में उसके साथ जमकर मारपीट की. इसमें वह घायल हो गयी. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल से नगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. नगर थाना पुलिस ने पीड़िता का फर्द बयान लिया. इधर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर बेंगाबाद थाना में कांड अंकित कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

