देवरी थाना क्षेत्र के घसकरीडीह गांव के टोला नीमातर निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर गांव के ही प्रह्लाद चौधरी के विरुद्ध हथौड़ी से मारकर घायल करने व पांच सौ रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है. आवेदन के आधार पर देवरी थाना में कांड (संख्या 94/25) मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आरोपी प्रह्लाद चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
पड़ोसी पर मारपीट करने का आरोप
जमुआ. हीरोडीह थानांतर्गत किसगो निवासी महिपाल पिता सुधारकर गुप्ता ने पड़ोसी के खिलाफ अपनी मां के साथ मारपीट करने की शिकायत की है. हीरोडीह थाना में दिये आवेदन के अनुसार गत दो अक्तूबर को उसकी मां श्यामा देवी के साथ पड़ोसी दीपक गुप्ता, हेमंत गुप्ता दोनों पिता बसंत गुप्ता ने मारपीट एवं गाली गलौज की है. इधर, आवेदन के आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

