टिंकू 650 किमी दूरी तय कर अयोध्या पहुंचेगा. वह वाराणसी, प्रयागराज होते हुए अयोध्या जायेगा. इस यात्रा का उद्देश्य धर्मो रक्षति रक्षित: है. उसने बताया कि सनातन धर्मावलंबियों के ग्रंथ में बताया गया कि यदि हम धर्म की रक्षा करेंगे, तो वह हमारी रक्षा करेगी. इसलिए सनातन धर्म की रक्षा और इसके प्रति जागरूकता का संदेश लेकर इस यात्रा पर निकले हैं. कोयरीडीह गांव में सैकड़ों लोगों ने गाजे-बाजे के साथ उसे विदा किए.
जगह-जगह दी गयी विदाई
सरिया में माहुरी वैश्य मंडल के सदस्यों ने पुष्प माला पहना तथा महिलाओं ने तिलक लगाकर गाजे-बाजे के साथ पूरे सरिया बाजार भ्रमण के बाद विदा किया. इस दौरान शक्ति राम, जयप्रकाश वर्मा, आशीष तर्वे, संजय तर्वे, अमितेश कूटरियार, विराट सिंह, अशोक कूटरियार, अनूप तर्वे, आदर्श तर्वे, धर्मपाल महतो, सुनीता तर्वे, संगीता बैसखियार, ललिता तर्वे, आशा देवी, सुबोध बैसखियार, पंकज अग्रवाल, संजय मोदी, शिवम माथुर, जयंत तर्वे, मनोज सेठ, अर्पित, अजय तर्वे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

