बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड संतुरपी के समीप पैदल जा रहे एक युवक (30) को एक वाहन ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार की रात की है. मृतक की पहचान अजय मंडल बैंक मोड़ ,अटका हेठलीबाग के रूप हुई. युवक मानसिक रूप से कमजोर था. मृतक जीटी रोड के आसपास के होटलों में इधर-उधर घूमकर मांग कर गुजारा करता था. रविवार की रात अटका से पैदल संतुरपी की ओर आ रहा था. इसी दौरान वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी मिलने पर बगोदर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक अविवाहित था. उसका मृतक के पिता कोलकाता में मजदूरी का काम करता है.
इधर, दुर्घटना में घायल महिला का रांची में चल रहा इलाज
इधर, रविवार को खड़े ट्रक में बाइक सवार युवक के टक्कर मारे जाने की घटना में मृत युवक दामा निवासी आशीष पंडित की मां अंजलि कुमारी की स्थिति गंभीर है. उनका रांची में इलाज चल रहा है. घायल महिला का पति प्रवासी मजदूर है. परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. महिला के इलाज में सहयोग के लिए औरा के उप मुखिया जितेंद्र कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

