मृतक के परिजन शव को ट्रैक्टर मालिक के घर पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बसगोहरा निवासी एतवारी राय का 50 वर्षीय पुत्र पूरन राय और फागू राय बाइक से नागाबाद से घर लौट रहा था. इसी दौरान तिरंगा मोड़ के समीप बराकर नदी से बालू लाद के आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया. धक्का लगने से पूरन राय की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, फागू राय को हल्की चोट आयी. दुर्घटना के बाद चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर परिजन पहुंचे और शव को उठाकर ट्रैक्टर मालिक के घर में रख मुआवजे की मांग करने लगे. समाचार लिखे जाने तक परिजन शव के साथ वहीं बैठे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

