Giridih News : वासंतिक दुर्गा पूजा को लेकर सरिया क्षेत्र में हर्ष है. सुख-समृद्धि, आयु, आरोग्य प्राप्ति की कामना को लेकर लोग नौ दिनों के व्रत में हैं. शनिवार को मां दुर्गा के अष्टम रूप महागौरी की पूजा को लेकर सुबह से ही मंदिरों तथा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी व छिली-छपरी में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे. मंत्रोच्चार व दुर्गा सप्तशती पाठ से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है. महिलाओं ने इसमें भगवती का दर्शन-पूजन किया. भक्तों से भारी भीड़ को कतारबद्ध तरीके से खड़ा कर पूजा करने के लिए स्वयंसेवक सक्रिय रहे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समितियों द्वारा संचालित कार्यालय तथा नियंत्रण कक्ष से ध्वनि विस्तारक यंत्र से निर्देश दिया जा रहा था. इसके अतिरिक्त पुलिस भी जगह-जगह मुस्तैद थी. छिली छपरी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक सप्ताह से चल रहे रामलीला में भी भीड़ उमड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है