काफी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे और पूरा क्षेत्र घूमकर आनंद उठाया. लुत्फ उठाया. इस दौरान खंडोली पार्क, पहाड़ और बोटिंग में सबसे अधिक भीड़ रही. लोगों में सेल्फी का भी क्रेज देखा गया. भीड़ के कारण यहां लगे अस्थायी दुकानदारों की अच्छी बिक्री हुई. युवाओं ने पिकनिक मनाकर क्रिसमस का आनंद लिया. खुद से खाना बनाने में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. शाम तक पिकनिक कर युवा वापस लौटे. वहीं, कई विद्यालयों के शिक्षक अपने छात्रों के साथ खंडोली में पिकनिक मनाया.
पार्किंग में जुटे ग्रामीण रहे परेशान
भीड़ के कारण वाहन पार्किंग में जुटे ग्रामीण परेशान रहे. वाहनों को पार्क कराने और उसे निकालने में मशक्कत करनी पड़ी. इधर पिकनिक स्पाॅट में भीड़ को देखते हुए बेंगाबाद पुलिस सक्रिय रही. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह जवानों के साथ खंडोली में दिनभर तैनात रहे. एसडीओ ने लिया जायजा : दोपहर में एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते भी खंडोली पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वे पार्क के अलावा बोटिंग स्थल पर भी गये. बोट संचालकों को कई निर्देश दिये. कहा पर्यटक निर्भीक होकर पर्यटन स्थल का आनंद लें, प्रशासन हर समय मदद के लिए तत्पर है. थाना प्रभारी ने कहा अब यहां 15 जनवरी तक लोगों की आवाजाही लगी रहेगी. इसे देखते हुए पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

