हाथियों के पहुंचने से मुंडरो और आसपास गांव के किसानों में भय का माहौल बना हुआ है. हाथियों के झुंड ने किसानों के खेतों में लगे तैयार धान की फसलों को रौंद दिया है. हाथियों के झुंड के दुबारा इलाके में दस्तक होने से किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. किसानों ने वन विभाग से समय रहते हाथियों को बगोदर वन क्षेत्र से बाहर करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार झुंड हजारीबाग के टाटी झरिया से होते हुए बगोदर इलाके में प्रवेश किया है. इसमें सभी बड़े हाथियों हैं.
अगस्त व सितंबर माह में हाथी मचा चुके हैं उत्पात
बता दें कि अगस्त और सितंबर माह में 32 हाथियों का झुंड बगोदर प्रखंड के एक दर्जन गांवों में चहारदीवारी, स्कूल की खिड़की, खपरैल मकान को ध्वस्त कर दिया था. वहीं, धान की फसल और सब्जी को रौंद दिया था. इससे कई किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ. हाथियों के द्वारा नुकसान पहुंचाने के बाद किसानों को साल भर बाद भी मुआवजा नहीं मिलता है, जिससे वह परेशान रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

