बिरसा हरित ग्राम योजना (आम बागवानी) अंतर्गत लगाये गये फलदार पौधे फल देने लगे हैं. फल को बाजार उपलब्ध कराने के साथ प्रचार-प्रसार के माध्यम से योजना को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन जायेगा. बागवानी मेला के माध्यम से राज्य तथा राज्य के बाहर के व्यापारियों को फलों की बेहतर मार्केटिंग हेतु स्थानीय किसानों के साथ सीधा संपर्क स्थापित करने में भी सहायता मिलेगी. इस निहित झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग ने सभी उपायुक्त को पत्र प्रेषित किया है. मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सभी डीसी व डीडीसी को पत्र भेजकर मेला लगाने की बात कही है.
सरकारी की है महत्वपूर्ण योजना
पत्र में कहा गया है कि मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना ग्रामीणों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है और इसका क्रियान्वयन पूरे राज्य में वृहद पैमाने पर किया जा रहा है. बागवानी से उत्पादित फलों तो बाजार उपलब्ध कराने के साथ प्रचार-प्रसार के माध्यम से योजना को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से मेला लगाना है. मेला से फलों की बेहतर मार्केटिंग के लिए राज्य व राज्य के बाहर के व्यापारियों को आकर्षित करना और किसानों के साथ सीधा संपर्क स्थापित करने सहायता मिलेगी. समय-सारणी के अनुरूप आम उत्सव-सह-बागवानी मेला माह जून में राज्य के जिलों / संकूल / प्रखंडों में आयोजित किया जाना है. मेला को सफल बनाने को ले कई गतिविधियां निर्धारित की गयी है. इस निहित व्यापक प्रचार प्रसार, फ्लैक्स, स्थल चयन, मंच व स्टॉल लगाना के साथ स्टॉल में विभिन्न गांव/पंचायतों से आये फलों को प्रदर्शित ) करने, प्रत्येक स्टॉल में फलों का प्रभेद, दर, लाभुक का नाम, योजना का नाम, पंचायत, प्रखंड का नाम अंकित करने समेत बागवानी मेला के आयोजन में ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, नाबार्ड के पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, प्रगतिशील किसान, स्वयं सहायता समूह/ग्राम संगठन/संकुल स्तरीय संघ के सदस्य, उत्पादक समूह, बाजार समिति, व्यापारी, इच्छुक सीएसओ को आमंत्रित करने संबंधी निर्देश दिया गया है. योजना के अंतर्गत जिन गांवों में लाभुकों द्वारा अच्छे कार्य किये जा रहे हैं और उन्हें अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हो रही है, वैसे लाभुकों द्वारा अपनी सफलता की कहानी साझा करने के लिए मेला में आमंत्रित करना है. ताकि, अन्य लाभुक भी प्रोत्साहित होकर सफलतापूर्वक बागवानी कर सकें.मेला की तैयारी शुरू
जिले में आम उत्सव सह बागवानी मेला की तैयारी शुरू हो चुकी है. सोमवार को मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज मुर्मू व मनीषा टुडू ने विभिन्न क्षेत्रों में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगे आम बागवानी का निरीक्षण किया. इस दौरान लाभुक को मेला की जानकारी दी गयी. कहा कि जल्द ही तिथि निर्धारित कर सभी लाभुकों को आमंत्रित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

