इस दौरान टावर चौक, नेताजी चौक, गांधी चौक, आंबेडकर चौक, अग्रसेन चौक, बजरंग चौक, गांधी चौक, भगत सिंह चौक आदि का सर्वे किया गया. निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम ने बताया कि शहरी क्षेत्र के 14 चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण होना है. नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक के निर्देश पर आज ड्रोन से सर्वे का काम कराया गया. इसको लेकर एक प्रपोजल तैयार कर नगर विकास व आवास विभाग को भेजा जायेगा. प्रक्रियाओं का निष्पादन होने के बाद सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ होगा. मौके पर जेई सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

