12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयी योजना से गरीब और मजदूरों को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ, पारदर्शिता के साथ रोजगार की गारंटी

गोड्डा में विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन पर जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित

भाजपा कार्यालय गोड्डा में विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (जी राम जी) को लेकर जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. जिला अध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना हर बूथ और मंडल स्तर पर आम जनता तक पहुंचायी जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस योजना को पारदर्शिता और मजबूती के साथ नया आयाम दिया है. पहले 100 दिन की गारंटी थी, जिसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, जिससे यह योजना गांव, गरीब और मजदूरों के लिए अधिक लाभकारी होगी. मुख्य अतिथि सुनील सोरेन ने कहा कि नयी योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब के घरों में खुशहाली लाना है. उन्होंने पूर्व में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार और काम की असमानता को उजागर करते हुए बताया कि कई बार एक ही तालाब की खुदाई बार-बार कराई जाती थी और मृत मजदूरों के नाम से भी पैसे उठाये जाते थे. जी-राम जी योजना के लागू होने के बाद इस तरह के घोटाले बंद होंगे और गरीब मजदूरों को वास्तविक लाभ मिलेगा. कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री राजेश टेकरीवाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष लालबहादुर सिंह ने किया. मौके पर उपाध्यक्ष अजय शाह, जिला महामंत्री मुरारी चौबे, जिला मंत्री नितेश सिंह, देवेंद्र नाथ सिंहसूर सिंह, मुन्ना झा, नगर अध्यक्ष राजेश भगत, मणिकांत महतो, बृजेश मंडल, कृष्ण कन्हैया, अशोक यादव, अशोक झा, गणेश पोद्दार और रिंकी शाह सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यशाला में उपस्थित सभी ने योजना को हर मंडल और बूथ स्तर तक पहुँचाने तथा गरीबों को प्रत्यक्ष लाभ दिलाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel