झारखंडधाम पूजा करने आ रहे एक श्रद्धालु की मौत टेंपो पलटने भोलापुर पहाड़ी के पास हो गया. टेंपो को बालू लादे टैक्टर ने धक्का मार दिया. मृतक की पहचान तुलसी यादव (60) के रूप में हुई. वृद्ध बिहार के नवादा जिला अकबरपुर थाना गांव फतेहपुर का रहने वाला था. वह शनिवार की सुबह गांव के लोगों साथ पूजा करने आ रहे थे. दुर्घटना के बाद तुलसी को जमुआ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

