बीडीओ ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित होती है. आपातकालीन परिस्थिति में रक्तदान ही जीवन रक्षक साबित होता है. प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए. मौके पर केंदुआ की मुखिया आशा देवी, रंजीत मंडल, इंद्रदेव रविदास, प्रभात पवन, शाहिद अफरीदी, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, नीरज वर्मा, अजय कुमार द्विवेदी, डॉ सीके वत्स, सुमंत कुमार, कमलेंद्र यादव, मो जहूर अंसारी, अभिलाष मंडल, राकेश वर्मा, मनीष वर्मा ने रक्तदान किया. रक्त संग्रह में ब टेक्नीशियन पंकज कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

