15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वशिक्षा अभियान : समिति के खाते में फंसी है 15 करोड़ की राशि

गिरिडीह : विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबंध समिति व ग्राम शिक्षा समिति के खाते में सर्व शिक्षा अभियान की 15 करोड़ की राशि फंसी हुई है. उक्त राशि पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 की है, जिसका वार्षिक बजट 116 करोड़ था. पिछले वित्तीय वर्ष में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों को पोशाक, टीएलएम, स्कूल भवन […]

गिरिडीह : विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबंध समिति व ग्राम शिक्षा समिति के खाते में सर्व शिक्षा अभियान की 15 करोड़ की राशि फंसी हुई है. उक्त राशि पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 की है, जिसका वार्षिक बजट 116 करोड़ था. पिछले वित्तीय वर्ष में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों को पोशाक, टीएलएम, स्कूल भवन निर्माण समेत अन्य गतिविधियों में राशि मुहैया करायी गयी थी. वार्षिक बजट 116 करोड़ में से 15 करोड़ की राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र अब तक सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में जमा नहीं हो सका है.
हालांकि राशि समायोजित करने के लिए प्रखंडों में कैंप भी लगाये गये. बीइइओ, बीपीओ व संकुल साधनसेवियों को विशेष टास्क देकर एसएमसी अध्यक्ष व सचिव से उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने को कहा गया. बावजूद उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने में कई समितियां फिसड्डी साबित रही है. मामले को डीएसइ कमला सिंह ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि जिन ग्राम शिक्षा समिति व विद्यालय प्रबंध समिति के पास सर्व शिक्षा अभियान की राशि फंसी हुई है और उक्त राशि का वाउचर पारित करा कर उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा नहीं किये हैं वे अविलंब बीआरसी में उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा करायें.
डीएसइ ने कहा कि कितने विद्यालयों में राशि समायोजित होनी है, उसका मिलान किया जा रहा है. शीघ्र ही प्रखंडों में पुन: कैंप लगाये जायेंगे और समितियों को अंतिम मौका भी दिया जायेगा. जिला स्तर से अलग-अलग प्रखंडों में अधिकारियों को भेजा जायेगा. डीएसइ ने कहा कि हर हाल में राशि समायोजित करनी है. अन्यथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel