37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साधु श्री सीताराम का 92वां तिरोभावोत्सव शुरू

गुरुवर श्री साधु सीताराम का 92वां तिरोभावोत्सव सरिया स्थित आनंद भवन आश्रम में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.

सरिया. गुरुवर श्री साधु सीताराम का 92वां तिरोभावोत्सव सरिया स्थित आनंद भवन आश्रम में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. बुधवार से शुरू हुए तीन दिवसीय इस तिरोभावोत्सव का समापन शुक्रवार को नगर संकीर्तन के साथ होगा. इसमें प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी साधु श्री सीताराम के सैकड़ों शिष्य तथा साधु-महात्मा पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से यहां पहुंचे हैं. आनंद भवन आश्रम कार्यकारी समिति के साधारण संपादक स्वामी महिमानंद सरस्वती तथा सभापति राममोहन दत्त ने बताया कि गुरुवर साधु सीताराम के इस तिरोभावोत्सव में बुधवार को श्री जगरनाथ देव, श्री मदन मोहन व राधारानी की विशेष पूजा की गयी. गुरुवार को प्रभात फेरी, आश्रम सदस्यों का अतिरिक्त साधारण सभा, भोग निवेदन, बाल भंडारा, नर-नारायण सेवा हुई. शाम में वीणापाणी काली कीर्तन समिति ने पाला कीर्तन ‘नांदेर निमाई’ प्रस्तुत किया. देर रात हवन प्रसंग में श्री मुख की वाणी पाठ और मातृ सेवा तिरोभाव के विशेष हवन शुरू हुए. शुक्रवार की सुबह 4:30 बजे मंगल आरती, हवन आरती, श्री गुरु वंदना, 6:30 बजे श्री गुरु मूर्ति व समाधि स्नानाभिषेक, राजवेश, श्री आनंदमयी मां की विशेष पूजा होम, विग्रहादि अर्चना व पूजा की जायेगी. सुबह 10 बजे श्री गुरुदेव जी की षोडशोपचार विधि से पूजा, तिरोभाव तिथि पूजा, साधु सेवा, राजभोग निवेदन, भोग कीर्तन, साधु अतिथि सेवा, प्रसाद वितरण किया जायेगा, जबकि शाम सात बजे नगर संकीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. इस कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष सैकड़ों की संख्या में गुरु भक्त तथा स्थानीय लोग शामिल होते हैं. शामिल होने वाले लोग गुरु जी के उपदेश का पालन करते हैं. गुरु जी ने अपने भक्तों को कहा था आनंद भवन आश्रम आप सभी का है. इसलिए मिलजुल कर इसका पालन-पोषण भी आपको ही करना होगा. इस आश्रम का आशीर्वाद आपके उज्ज्वल भविष्य की राह रोशन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें