– बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनीशरण गांव के पास घटी घटना
बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनीशरण गांव स्थितलाइन होटल के समीप दो मोटरसाइिकल में हुई टक्कर चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एक की हालत गंभीर है.
स्थानीय लोगों ने घायलों को बेंगाबाद के स्थानीय क्लिनीक व पीएचसी में भर्ती कराया. घायलों में जमुई चकाई निवासी सुनील कुमार मिश्रा व दीपक कुमार उपाध्याय व जमुआ के चिलगा निवासी कुंदन शर्मा व राजेश साव शामिल हैं. वहीं दूसरी घटना बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग के कर्णपुरा में घटी. इसमें बेंगाबाद के रातडीह का एक युवक घायल हो गया.
