9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

?????? ???????? ? ??????? ????????? ?? ??? ?????? ? ??????

सीसीएल कर्मियों व सुरक्षा प्रहरियों के साथ लूटपाट व मारपीटअपराधियों की पिटाई से दस कर्मी घायल, तीन का लंकास्टर अस्पताल में चल रहा इलाजकबरीबाद माइंस व बंद कोक प्लांट के कर्मियों व सुरक्षा प्रहरियों को अपराधियों ने बनाया निशानाचित्र परिचय : 5. घायल कर्मी से मामले की जानकारी लेते परियोजना पदाधिकारी एके राय, 6. घायलगिरिडीह. […]

सीसीएल कर्मियों व सुरक्षा प्रहरियों के साथ लूटपाट व मारपीटअपराधियों की पिटाई से दस कर्मी घायल, तीन का लंकास्टर अस्पताल में चल रहा इलाजकबरीबाद माइंस व बंद कोक प्लांट के कर्मियों व सुरक्षा प्रहरियों को अपराधियों ने बनाया निशानाचित्र परिचय : 5. घायल कर्मी से मामले की जानकारी लेते परियोजना पदाधिकारी एके राय, 6. घायलगिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस व बंद कोक प्लांट में पदस्थापित कर्मचारियों, सुरक्षा प्रहरियों व होमगार्ड के जवानों के साथ अपराधियों ने लूट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना बुधवार रात की है. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मारपीट भी की. इसमें दस कर्मी घायल हो गये. इनमें से तीन घायलों का इलाज लंकास्टर अस्पताल में चल रहा है. क्या है मामलाइस संबंध में कबरीबाद माइंस में पदस्थापित घायल माइनिंग सरदार गौतम पाल ने बताया कि बुधवार की रात को लगभग 9.30 बजे वह अपने एक साथी संजय कुमार के साथ बाइक से कबरीबाद ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान कबरीबाद माइंस स्थित पुराना डंपयार्ड के पास अचानक दस-बारह अपराधी आ धमके और लाठियों से हमला बोल दिया. चोरों ने दोनों के साथ मारपीट भी की. इस दौरान अपराधियों ने उनसे दो मोबाइल व रुपये भी लूट लिये. इसके बाद अपराधियों ने सुरक्षा प्रहरी फागु मरांडी, होमगार्ड जवान नागेश्वर राय व श्यामसुंदर राम के साथ भी मारपीट की और एक मोबाइल छिन लिया. फागु ने बताया कि वह ड्यूटी पर जा रहा था. तभी उनलोगों पर हमला किया गया. इधर अपराधियों ने बंद कोक प्लांट में भी हमला बोला और मंगर हजाम, किशोर महतो, संतोष महतो, बुच्चू यादव, अकल दास के साथ मारपीट की. बाद में जैसे-तैसे ये लोग सीसीएल रेस्ट हाउस पहुंचे और परियोजना पदाधिकारी एके राय, माइंस मैनेजर जीएस मीणा को इसकी सूचना दी. अधिकारियों ने मामले की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि तब तक अपराधी भाग चुके थे. सुरक्षा पुख्ता करने की मांगमुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने अस्पताल में भर्ती घायल कर्मियों से मिल कर पूरे मामले की जानकारी ली. इधर सीसीएल ट्रेड यूनियन के नेताओं ने प्रबंधन से कर्मियों की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है. मांग करने वालों में ट्रेड यूनियन नेता जयनाथ राणा, मो. ताजुद्दीन, राजेश यादव आदि शामिल हैं. पेट्रोलिंग तेज की जायेगी : पीओ गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एके राय ने कहा कि रात में अपराधियों ने कर्मियों, सुरक्षा प्रहरियों व होमगार्ड के जवानों के साथ मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने कबरीबाद व कोक प्लांट के कर्मियों को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना रात में ही पुलिस को दी गयी. श्री राय ने घटना के बाद कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा विभाग को पेट्रोलिंग तेज करने का निर्देश दिया. कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जायेगा. मामला दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई : थाना प्रभारीमुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने कहा कि घटना के बाबत सुरक्षा विभाग द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel