गिरिडीह : सीसीएल बनियाडीह मुख्य मार्ग गांधीनगर के पास धंस गया है. इससे आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल में उक्त सड़क का जीर्णोद्धार किया गया था. हालांकि जिस जगह पर सड़क धंसा है, वहां पर कल्वर्ट का निर्माण किया गया था. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया है. लोगों ने इस सड़क की मरम्मत की मांग की है.
कहा कि दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. इस संबंध में सिविल विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर उज्जवल सिंह ने कहा कि संवेदक को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द उक्त मार्ग को दुरुस्त किया जाये.