21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से ठगी में गिरफ्तार

गिरिडीह : इनाम का लालच देकर फांसता था लोगों को गिरिडीह : इनाम का लालच देकर ठगी करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित बांका(बिहार) जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र स्थितचिलची गांव निवासी पशुपतिनाथ प्रबल(पिता रामचंद्र यादव) है. गिरफ्तारी में बांका पुलिस ने भी […]

गिरिडीह : इनाम का लालच देकर फांसता था लोगों को
गिरिडीह : इनाम का लालच देकर ठगी करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित बांका(बिहार) जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र स्थितचिलची गांव निवासी पशुपतिनाथ प्रबल(पिता रामचंद्र यादव) है. गिरफ्तारी में बांका पुलिस ने भी सहयोग किया.
गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया. पत्रकारों से बातचीत में थाना प्रभारी विमलनंदन सिन्हा ने बताया कि गत 12 जून को मुसलिम बाजार निवासी रूबी परवीण के मोबाइल पर किसी ने फोन कर 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने की बात कही.
यह भी कहा कि इस रकम का जिक्र वह किसी से न करे. रूबी को ठग ने बांका के खड़हरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एक खाता नंबर और पंजाब नेशनल बैंक का एक खाता नंबर दिया और उसमें टैक्स की रकम जमा करने को कहा रूबी ने दोनों खातों में 34,500 रुपये जमा कर दिये. जब उसे लॉटरी की रकम नहीं मिली तो उसने फोन करनेवाले के नंबर पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला. इसके बाद उसने प्राथमिकी दर्ज करायी.
बैंक खाते के डिटेल से पकड़ाया ठग
थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर बैंक ऑफ इंडिया के खाते की जांच पर पशुपतिनाथ का नाम व पता मिला. डिटेल निकालने के बाद थाना से अनि एके झा व सोनू कुमार चौधरी को दलबल के साथ बांका भेजा गया, जहां से उसे (पशुपतिनाथ) पकड़ा गया.
अन्य सदस्यों की तलाश जारी
थाना प्रभारी ने बताया की ठगी के इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है. पशुपतिनाथ से पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसी के आधार पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि लोग ऐसे ठगों से सतर्क रहें और इस प्रकार के झांसे में न आयें. अनजाने फोन कॉल पर बैंक से जुड़ी या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी किसी को न दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें