Advertisement
सड़क दुर्घटना में झाविमो नेता नीरज चौधरी की मौत
बेंगाबाद : तारापीठ से पूजा कर लौट रहे झाविमो नेता नीरज चौधरी(44) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह झारखंड विकास युवा मोरचा के पूर्व जिलाध्यक्ष(गिरिडीह) थे. शनिवार को तीन साथियों के साथ पूजा कर चारपहिया वाहन(एक्सयूवी)से लौट रहे थे. इसी दौरान दिन के तीन बजे दुमका मुख्य मार्ग पर फौजी होटल के पास […]
बेंगाबाद : तारापीठ से पूजा कर लौट रहे झाविमो नेता नीरज चौधरी(44) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह झारखंड विकास युवा मोरचा के पूर्व जिलाध्यक्ष(गिरिडीह) थे. शनिवार को तीन साथियों के साथ पूजा कर चारपहिया वाहन(एक्सयूवी)से लौट रहे थे.
इसी दौरान दिन के तीन बजे दुमका मुख्य मार्ग पर फौजी होटल के पास गाड़ी असंतुलित होकर एक पुलिया से टकरा गयी. घटना में गंभीर रूप से घायल श्री चौधरी को आसपास के लोगों ने स्थानीय निजी अस्पताल में भरती कराया. वहां से चिकित्सकों ने दुगार्पुर के मिशन अस्पताल रेफर कर दिया, जहां देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
अन्य तीन भी घायल : झाविमो नेता श्री चौधरी के पुत्र कृष्ण कन्हैया चौधरी उर्फ गोलू ने बताया कि सिर पर गहरी चोट लगने के कारण मौत हुई है. बताया कि उसके पिता के साथ गिरिडीह हंडाडीह के दीपू राम, सोनबाद के अजीत सिंह व एक अन्य पूजा करने तारापीठ गये थे. हादसे में उनके साथियों को भी चोट लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement