Advertisement
टिटिंग बेड़ा नाला में चैकडैम निर्माण शुरू
अधूरे काम की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था पीरटांड : प्रभात खबर में प्रकाशित खबर ने एक बार फिर अपना असर दिखाया है. खबर छपने के दूसरे दिन ही अधिकारियों ने चेक डैम योजना के संवेदक पर दबाव बनाया और अधूरे पड़े चेक डैम का काम शनिवार को शुरू हो गया. […]
अधूरे काम की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था
पीरटांड : प्रभात खबर में प्रकाशित खबर ने एक बार फिर अपना असर दिखाया है. खबर छपने के दूसरे दिन ही अधिकारियों ने चेक डैम योजना के संवेदक पर दबाव बनाया और अधूरे पड़े चेक डैम का काम शनिवार को शुरू हो गया.
उम्मीद होगी साकार : गौरतलब है कि उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ की तुईयो पंचायत अंतर्गत चतरो गांव में पारसनाथ पहाड़ की तराई में अवस्थित है टिटिंग बेड़ा नाला. चार मार्च 2014 को लघु सिंचाई विभाग के तहत 21,83,660 रुपये की लागत से चेक डैम का काम शुरू हुआ था.
काम शुरू होने के दौरान बरसात से पहले ही चेक डैम बन कर तैयार होने का दावा किया. ऐसा हुआ नहीं. काम को बीच में ही बंद कर संवेदक ने चुप्पी साध ली. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद 17 अप्रैल 2015 के अंक में ‘एक वर्ष में भी नहीं बन पाया चैकडैम’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की. खबर छपने के बाद लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार ने संबंधित संवेदक पर काम शुरू करने का दबाव बनाया.
फलस्वरूप शनिवार से उक्त चैकडैम का काम संवेदक ने शुरू कर दिया है. चैकडैम का काम शुरू होने पर चतरो के ग्रामीणों ने प्रभात खबर को धन्यवाद भी दिया है. ग्रामीण पन्नालाल समेत कई लोगों ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा ही आम लोगों की समस्या को उठाता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement