21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी नहीं मिला डूबा बच्‍चा

डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के जांगीदीरी में बुधवार को चूना पत्थर की बंद खदान में डूबे बच्चे को गुरुवार को भी नहीं निकाला जा सका. ग्रामीण सुबह से ही बच्चे को खोजने में जुटे रहे. वहीं प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर लोग आक्रोशित दिखे. बुधवार को खदान के पानी में स्नान के दौरान […]

डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के जांगीदीरी में बुधवार को चूना पत्थर की बंद खदान में डूबे बच्चे को गुरुवार को भी नहीं निकाला जा सका. ग्रामीण सुबह से ही बच्चे को खोजने में जुटे रहे.
वहीं प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर लोग आक्रोशित दिखे. बुधवार को खदान के पानी में स्नान के दौरान तीन बच्चे डूब गये थे. ग्रामीणों ने उस समय विवेक यादव (पिता महेश यादव) को बचा लिया था. पंकज गिरि (पिता जागेश्वर गिरि) का शव निकाल लिया गया था, लेकिन राजेश यादव (पिता पिंटू यादव) का पता नहीं लग पाया. मौके पर पहुंचे विधायक जगरनाथ महतो, एसडीओ पवन कुमार मंडल समेत कई पदाधिकारियों से ग्रामीणों ने उस समय सहायता की गुहार लगाई थी.
ग्रामीणों के आग्रह पर गुरुवार को गोताखोर भेजने का आश्वासन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दिया था, लेकिन गुरुवार शाम तक गोताखोर नहीं पहुंचे थे. राजेश को ढूंढ़ने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर चंदा कर खदान से पानी निकालने के लिए 18 डीजल पंप लगाये. देर शाम तक पानी निकालने व बच्चे की खोज जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें