8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी प्रैक्टिस रोकने पर हो रहा विचार

चिकित्सकों के गायब रहने की शिकायत पर गिरिडीह में बोले स्वास्थ्य मंत्री सदर अस्पताल में गंदगी पर स्वास्थ्यकर्मियों को मिली फटकार गिरिडीह : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सरकारी डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श करने […]

चिकित्सकों के गायब रहने की शिकायत पर गिरिडीह में बोले स्वास्थ्य मंत्री
सदर अस्पताल में गंदगी पर स्वास्थ्यकर्मियों को मिली फटकार
गिरिडीह : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सरकारी डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श करने की बात कही. कहा : ड्यूटी के समय गायब रहने वाले डॉक्टरों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा. सरकारी डॉक्टरों के ड्यूटी से गायब होकर निजी प्रैक्टिस करने की शिकायत पर मंत्री ने कहा कि इसका इलाज शीघ्र ही होगा. दुमका जाने के क्रम में गिरिडीह पहुंचे श्री चंद्रवंशी परिसदन में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सीधे गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंच गये थे.
डय़ूटी से गायब थे स्वास्थ्यकर्मी : मंत्री के अस्पताल पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. उस वक्त अस्पताल से कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी गायब थे. मंत्री ने सबसे पहले उपस्थिति पंजी मंगा कर सिविल सजर्न को डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को उपस्थित करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि जब स्वास्थ्य मंत्री के आने की सूचना के बाद भी कर्मी गायब हैं तो फिर अन्य दिनों में क्या स्थिति रहती होगी. हालांकि सूचना मिलते ही अधिकांश डॉक्टर व कर्मी अस्पताल पहुंच गये.
दवाओं की उपलब्धता हो सार्वजनिक : निरीक्षण के क्रम में श्री चंद्रवंशी ने वार्डो का जायजा लिया और कई मरीजों से पूछताछ भी की. पूछताछ के क्रम में अस्पताल से दवा नहीं मिलने और बाहर से दवा खरीदने की बातें सामने आयी. इस मामले को मंत्री ने गंभीरता से लते हुए सिविल सजर्न को आवश्यक निर्देश दिये. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार से उपलब्ध दवाओं की सूची और उसकी मात्र दवा स्टोर के बाहर चिपकाये जाय.
अस्पताल परिसर में कई जगह गंदगी देखकर मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाते हुए पूरी व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करने को कहा. कहा : संसाधनों की कमी से उन्हें अविलंब अवगत कराया जाय. शीघ्र ही समस्याएं दूर की जायेगी.
स्वाइन फ्लू पर सरकार सतर्क : पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वाइन फ्लू के एक भी मरीज झारखंड में नहीं मिले हैं. इसे लेकर सरकार सतर्क है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिले में इसके लिए विशेष वार्ड बनाने के निर्देश दे दिये गये थे और अधिकांश जिलों में विशेष वार्ड बनाये भी गये हैं. साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तत्परता की जानकारी दी और बताया : पांच लाख की दवाइयां भी खरीद ली गयी हैं.
डीएस पर कार्रवाई कार्रवाई : गिरिडीह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एसबी चौधरी पर विभाग कार्रवाई कर सकता है. इसका संकेत स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने दिया. जब भोजन न मिलने और अस्पताल से दवा मुहैया कराने के बजाय बाजार से खरीदवाने की शिकायत मिली तो स्वास्थ्य मंत्री भड़क गये. उन्होंने कहा कि इस मामले को अधिकारी हल्के से न लें. वार्ड में ही डीएस को बुला कर स्वास्थ्य मंत्री ने फटकार लगायी और उनके विरुद्ध कार्रवाई की संभावना जतायी. साथ ही पत्रकारों के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तीन वर्ष से ज्यादा एक स्थल पर पदस्थापित डॉक्टरों और कर्मियों को अविलंब हटाया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel