प्रचार वाहन 10 जून से 26 जून तक जिले के गांव-गांव तक जाकर लोगों को निषिद्ध मादक पदार्थ एवं नशा के विरुद्ध जागरूक करने का कार्य करेगा. डीसी ने कहा कि नशे से सिर्फ नशा करने वालों को ही नहीं बल्कि उनके परिवार व समाज को भी नुकसान ही होता है. कहा कि नशा को रोकने के लिए और प्रचार प्रसार करने के लिए जिला प्रशासन गिरिडीह द्वारा तीन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है. जो कि रूट चार्ट के अनुसार 26 जून तक लोगों को नशा के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा और नशा नहीं करने का संदेश लोगों को देगा. झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस राज्यव्यापी आंदोलन का हम सभी हिस्सा बनें. कहा कि जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, शपथ पाठ, विद्यालय स्तर पर क्विज व निबंध प्रतियोगिता, बाजार हाट आदि में जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. मौके पर उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

